Bihar : शराब बंदी को दारोगा ने ही दिखाया आईना, शबाब के साथ नशे में हुए वायरल , वीडियो देख एसपी लिपि सिंह ने लिया बड़ा एक्शन…

Saharsa,22 Feb : बिहार के सहरसा जिला के एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो थानेदार जयशंकर प्रसाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो में थाना प्रभारी बार बाला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. पास में एक शराब की बोतल भी रखी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.

सात समंदर पार… गाने पर झूमे थानेदार

थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी गाने पर झुमते हुए वायरल हो रहे हैं. थानेदार साहेब गाने पर बार बाला के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. सामने एक बोतल रखी है जो शराब की है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी की वर्दी वाले साहेब ने आईना दिखा दिया है.

थानेदार सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने एक प्रेस वार्ता आयोजित किया और कहा कि कर्तव्यहीनता और अनुसाशनहीनता की सीमा को पार कर यह काम किया गया है. हम लोग शराब बंदी कानून को लागू कराने के लिए जिम्मेवार हैं , जबकि दारोगा द्वारा ऐसा किया जा रहा है. थानेदार को सस्पेंड करने के बाद विभागीय प्रोसिडिंग चलाने की बात कही गयी.

Share this News...