जमशेदपुर। शहर में पिछले एक सप्ताह में अपराध का ग्राफ इस तरह से बढ़ा है कि लोग अब घर से निकलने को भयभीत महसूस करने लगे हैं। रविवार की शाम साकची बाराद्वारी स्थित गंगा रीजेंसी होटल से इंगेजमेंट कार्यक्रम में शामिल होकर एक महिला दो- तीन अन्य महिलाओं के साथ पैदल कुछ ही दूरी पर स्थित घर जा रही थी की तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए जिन्होंने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए थी। महिला के शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे । वही पिछले सोमवार को छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स के 2 कर्मचारी से दिनदहाड़े केनरा बैंक में पैसा जमा कर दें जा रहे थे कि तभी लुटेरो ने तमंचे से एक को घायल कर दूसरे से मारपीट कर 32 लाख रुपए लूट लिए। 2 दिन पहले साकची स्थित बसंत टॉकीज के पास लुटेरों ने और राजन सर्राफा से 200 ग्राम सोने लूट लिए जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए थी।