जमशेदपुर: टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंंती के उपलक्ष्य में जुबिली पार्क, कदमा-सोनारी लिंक रोड समेत शहर के चौक चौराहे पर आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है इसे देखते हुए इस बार सोनारी हवाई अड्डा, कीनन स्टेडियम के पास हवाई जहाज के बने मॉडल को भी आकर्षक लाइटिंग किया गया है.
टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में जुबिली पार्क, शहर के सभी पार्क, चौक चौराहे, ऐतिहासिक इमारतों व सडक़ों के किनारे आकर्षक लाइटिंग की जाती है. जिसका दो मार्च की शाम लाइटिंग का उद्घाटन टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा, टाटा ग्रुप के चेयरमैन करते हैं. प्रत्येक वर्ष जुबिली पार्क में आकर्षक लाइटिंग की जाती है. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को की ओर से जुबिली पार्क के साथ सभी पार्क, चौक चौराहे पर लाइटिंग कराने का काम जोरों से कराया जा रहा है. इस बार कदमा- सोनारी लिंक रोड शहरवासियों के लिए आकर्षक केन्द्र होगा. सडक़ों के किनारे को पूरी तरह से सजाया जा रहा है. कदमा-सोनारी लिंक रोड पर वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा व टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन उद्घाटन करेंगे.
———————
संस्थापक दिवस समारोह का होगा थीम लाइफ @ टाटा स्टील,
चेयरमैन का आना तय, रतन टाटा का कार्यक्रम तय नहीं
टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के मौके पर इस वर्ष टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का जमशेदपुर आना तय है लेकिन टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा आयेंगे या नहीं अभी उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, हालांकि उनके आने की संभावना अधिक है. संस्थापक दिवस पर प्रत्येक वर्ष अलग-अलग थीम होता है. इस बार थीम लाइफ @ टाटा स्टील-आइये एक ऐसे कल का निर्माण करें जिसके आप हकदार हैं. यह थीम वी ऑल्सो मैक टूमोरो अभियान का एक विस्तार है.
टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के मौके के टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन व कई विदेशी मेहमान आते हैं, हालांकि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण विदेशी मेहमान नहीं आए थे. इस बार अभी तक चेयरमैन के आना तय है. वहीं रतन टाटा का कार्यक्रम तय नहीं है. विदेशी मेहमान को लेकर अभी तक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. दो मार्च की दोपहर करीब दो बजे मुम्बई से विशेष विमान से टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आएंगे. शाम करीब सात बजे संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की मूर्ति के पास से जुबिली पार्क में आकर्षक लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. संस्थापक को टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन समेत अन्य कंपनी के प्रबंध निदेशक व अधिकारियों के साथ संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. शाम में डायरेक्टर बंगला में अन्य कंपनी के अधिकारियों के साथ रात्रि भोज में भाग लेंगे. तीन मार्च को सुबह करीब सात बजे टाटा मोटर्स जाएंगे. उसके बाद वहां से टाटा स्टील जनरल ऑफिस के वक्र्स मेन गेट पर संस्थापक की मूर्ति के पास भव्य समारोह में भाग लेंगे. दोपहर में स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी में भाग लेंगे. वे शाम में सोनारी एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए रवाना हो जाएंगे.