Chakradharpur,19 Feb: चक्रधरपुर शहर में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य सक्रिय है. शनिवार शाम करीब पांच बजे शहर के गुरूद्वारा परिसर में घुस कर एक महिला से झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने दो लाख रूपये के सोने के चेन की छिनताई कर ली और फरार हो गए. छिनतई की वारदात गुरूद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची . जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजे पुराना रांची रोड़ स्थित सतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक रमेश छाबड़ा की घर्मपत्नी रानी छाबड़ा साप्ताहिक कीर्तन में शामिल होने के लिए गुरूद्वारा गयी थी. गुरूद्वारा में चप्पल खोलने के बाद सीढ़ी से ऊपर चढ़ रही थी. इस दौरान दोनों बदमाश सदस्य उनके पीछे-पीछे गुरूद्वारा में घुसे। एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा था,,जबिक दूसरा युवक गुरूद्वारा के अंदर जाकर पानी पीने का बहाना करते हुए सीढ़ी तक जा पहुंचा और महिला के गर्दन से झपट्टा मार कर सोना का चेन छीन कर फरार हो गया. झपट्टा मारने के कारण महिला सीढ़ी पर गिर पड़ी. जिसे चोट भी पहुंची. सोने के चेन की कीमत दो लाख रूपये आंकी जाती है। महिला जबतक हल्ला मचाती तब तक दोनो अपराधी फरार हो गये. गुरूद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला के साथ हुई लूट की वरदात कैद हो गयी है.उसकी मदद से संदिग्धों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. रमेश छाबड़ा ने बताया कि पत्नी रानी छाबड़ा साप्ताहिक कीर्तन में शामिल होने के लिए गुरूद्वारा आई थी.