Potaka: इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़ 2 लाख के सामानों की चोरी

Potaka,19 Feb: पोटका थाना क्षेत्र के कुदादा हेंसलबिल मुख्य मार्ग पर पोटका गाँव मे स्थित जीत इलेक्ट्रॉनिक दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ 2 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली .मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक सोमेन मंडल प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर गए थे ।शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखे तार,पंखे,रूम हीटर समेत अन्य सामान जिनकी मूल्य करीब 2 लाख है लेकर फरार हो गए.सोमेन मंडल के बयान पर पोटका थाना में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Share this News...