Jamshedpur,17 Feb: शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर SSP डॉ तमिलवानन ने आज शहर के पांच यातायात थाना प्रभारियों, ट्रैफिक Dy SP कमल किशोर के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मानगो, जुगसलाई और साकची ट्राफिक थाना प्रभारियों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। वर्षों से बंद बिष्टुपुर डायग्नल रोड स्थित ट्रैफिक थाना फिर से चालू करने और उपायुक्त और एसएसपी आवास के सामने लोयला स्कूल मोड़ पर साईडल पोस्ट का निर्माण करने पर सहमति दी । बिष्टुपुर डायगनोल रोड स्थित ट्रैफिक थाना में एक पुलिस पदाधिकारी और दो सिपाही की तैनाती रहेगी ।इसी तरह की व्यवस्था लोयला स्कूल और गोल चक्कर पर होगी। एसएसपी ने बैठक में जुगसलाई थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि रेलवे ओवर ब्रिज में जाम की स्थिति बनी रहती है उसकी व्यवस्था में सुधार लाएं ।इसी तरह साकची और मानगो थाना प्रभारी से भी कहा गया कि जाम की स्थिति ना बने ,इसके लिए व्यवस्था करें और निरंतर निगरानी रखें ।उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया कि हेलमेट चेकिंग, गाड़ियों के कागजात ,इंश्योरेंस आदि की भी जांच करें। जिनके पास नहीं है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ।हर हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को कहा गया । इसके बाद आज मोदी पार्क में बिष्टुपुर थाना यातायात प्रभारी द्वारा स्टंट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई । उनकी मोटरसाइकिल को जप्त किया गया । शहर में बागे ए जमशेद, मोदी पार्क ,मरीन ड्राइव ,बिस्टुपुर इलाके में स्टंट किया जाता है । उल्लेखनीय है जमशेदपुर में ट्रैफिक के डी एस पी का पद भी प्रभार में ही है। यातायात नियमन और जाम – अवरोध हटाकर सुचारू यातायात से ज्यादा ध्यान सुचारू धन उगाही पर ध्यान रहने से इसकी गंभीरता और जरूरत उपेक्षित रहती है। साकची बारीडीह सड़क पर ही बाराद्वारी और काशीडीह मोड पार करने में लोगों को छठी का दूध याद आता है लेकिन वहां एक जवान नहीं रहता। हर चौराहे पर सब राम भरोसे गाड़ियां गुजरकर घंटो अवरोध में फंसती हैं। ऐसा लगता है ट्रैफिक महकमा यातायात नियमन पर नहीं उसके जरिये राजस्व और धन उगाही का रेवेन्यू कलेक्शन इकाई है।