Chandil,17 Feb : गुरुवार शाम तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन संग अपने बुआ के घर पहुंचे थे। चांडिल के चाकुलिया में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने दिवगंत फुफेरे भाई किशोर टुडू को श्रद्धांजलि दी। शिबू सोरेन ने भी अपनी बहन सुखी टुडू को ढांढस बंधाया। यहां करीब पौने दो घंटे तक रुकने के बाद सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के साथ रांची के लिए रवाना हुए। इस दौरान टाटा – रांची हाइवे पर चांडिल के हुमीद स्थित गिरिधारी होटल में रुके। शिबू सोरेन ने अपने अजीज मित्र गिरिधारी साह के होटल में नास्ता किया। उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों को चखा। इस दौरान शिबू सोरेन ने होटल संचालक अजय साह से अपने मित्र गिरिधारी साह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशल क्षेम पूछा। करीब एक घंटे तक होटल में रुकने के बाद सीएम और शिबू सोरेन रांची के लिए रवाना हो गए।
शिबू सोरेन के इस व्यवहार से गिरिधारी साह के बेटे अजय कुमार साह भावुक हो गए और कहा कि करीब तीन दशक पहले बोकारो में उनका छोटा सा ढाबा हुआ करता था, जहां शिबू सोरेन आंदोलन के दिनों में आते थे। वहीं पर शिबू सोरेन और गिरिधारी साह में गहरी दोस्ती हो गई थी, लेकिन तीन दशक बाद भी शिबू सोरेन अपने इस पुराने साथी को नहीं भूले।