आज सीएम फुफेरे भाई के घाटकर्म में दलमा – चाकुलिया आएंगे

Chandil,17 Feb : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चांडिल के चाकुलिया आएंगे और दलमा पहाड़ी की तराई में बसे चाकुलिया गांव में घाटकर्म में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बुआ तथा झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की छोटी बहन सुखी टुडू का घर हैं। ज्ञात हो पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई तथा शिबू सोरेन के भांजा किशोर टुडू का निधन हो गया था। सूचना मिल रही हैं कि आज घाटकर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन तथा पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी कदमताल शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आगमन को लेकर चाकुलिया गांव स्थित सीएम के बुआ घर में भी तैयारी की जा रही हैं। हलांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से सीएम के आगमन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

Share this News...