टाटा घाटशिला हाईवे रोड पर पिंड पंजाब ढाबा खुला

जमशेदपुर 16 फरवरी संवाददाता आज डिमना चौक से 5 किलोमीटर दूर टाटा घाटशिला हाईवे रोड पर पिंड पंजाब ढाबा खोला गया जिसका उद्घाटन गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के चेयरमैन इंदरजीत सिंह एवं सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखजीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया  इससे पहले स्त्री सत्संग सभा द्वारा सुखमणि साहब का पाठ कर गुरु महाराज के प्रति आभार प्रकट किया गया इस विशेष मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह परसुडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह मथारू गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह एवं महासचिव सविंदर सिंह कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे पिंड पंजाब ढाबा के मालिक सोनू सिंह ने बताया कि इसमें चाइनीस साउथ इंडियन पंजाब का स्वाद पंजाबी खाना मिलेगा जो पंजाब के गांव पिंड की याद दिलाएगा

Share this News...