संन्यास ले लें बाबूलाल मरांडी , डॉ इरफान

Dumka,16 Feb: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि अब बाबूलाल मरांडी को संन्यास ले लेना चाहिए। डॉ अंसारी ने बुधवार को 2019 चुनाव के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश होने के बाद पत्रकारों से कहा। उन्होंने श्री मरांडी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के नाम पर जीत हासिल नहीं की है बल्कि सेकुलर के नाम पर समाज को जोड़ने के नाम पर जीत हासिल की है। पर अब वह समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं। डॉ इरफान ने कहा कि दुमका में आकर शिबू सोरेन को ललकारना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं । उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी टूल की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्हें किसी भी कीमत पर नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने वाला नहीं है।

Share this News...