महासभा की बैठक में ग्राम प्रधानों ने भरी हुंकार, अधिकार नहीं मिला तो होगा जोरदार आंदोलन

चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर में ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो के अध्यक्षता में ग्राम प्रधान महासभा झारखंड प्रदेश की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम उपस्थित थे। ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के लिए संवैधानिक पद है। अनेक मामलों का निपटारा ग्राम प्रधान के माध्यम से होता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार ग्राम प्रधानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हर स्तर पर अनदेखी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार द्वारा विकलांग व विधवा पेंशन की तरह मासिक एक हजार रुपये पेंशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ग्राम प्रधानों की मांग नहीं माना तो सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए वैद्यनाथ महतो ने कहा कि ग्राम प्रधान हमेशा गांव के विकास व ग्रामीणों के अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद ग्राम प्रधान को अधिकार नहीं देना सरकारी अवहेलना है। उन्होंने कहा कि अधिकार के लिए आंदोलन करना होगा और आंदोलन के लिए एकजुटता होना जरूरी है। बैठक में ग्राम प्रधान महासभा नीमडीह इकाई का पुनर्गठन किया जाय। इस मौके पर प्रदेश महासचिव धीरेंद्र नाथ महतो, छुटुलाल सरदार, बैद्यनाथ महतो, श्यामल महतो, सूर्यनारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

ग्राम प्रधान की मुख्य मांग

ग्राम प्रधान की सम्मानित राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये मासिक किया जाय, सभी ग्राम प्रधान को पहचान पत्र दिया जाय, प्रत्येक माह सरकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक सुनिश्चित किया जाय, मनरेगा का सोशल ऑडिट ग्राम सभा के माध्यम से कराया जाय आदि। सरायकेला में 20 फरवरी को जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 18 फरवरी को 12 बजे मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर में बैठक की जायेगी।

नवनिर्वाचित नीमडीह प्रखंड समिति

बैठक में सर्वसम्मति से सूर्यनारायण सिंह को अध्यक्ष, श्यामल महतो व भानुप्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, श्यामल वरण पांडे को महासचिव, वासुदेव कर्मकार व मनोज कुमार आदित्यदेव को सचिव, दीपक महतो को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, पंचानन महतो, लक्षण गोप, रघुनाथ महतो, प्रदीप महतो व भुवन सिंह को मनोनीत किया गया।

Share this News...