टाटा स्टील: एन एस ग्रेड के कर्मचारियों को भी आईएल 6 बनने का अवसर

जमशेदपुर, 15 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील के एन एस ग्रेड के कर्मचारियों को अब छ: महीने का कोर्स कर प्रमोशन लेने का मौका मिलेगा. उन्हें अधिकारी तक बनने का मौका मिल सकता है.
मंगलवार को टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच समझौता हुआ जिसमें एन एस ग्रेड के कर्मचारियों के प्रमोशन करने का मौका मिलेगा. उन्हें 44 सप्ताह का कोर्स कर आसानी से प्रमोशन मिल सकता है. वे कर्मचारी के ही ऊपरी ग्रेड में प्रमोशन ले सकते हैं. टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच एन एस ग्रेड के कर्मचारी ऑपरेटिव ट्रेनी ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. एन एस ग्रेड में ऐसे कई कर्मचारी है जिन्होंने भौतिकी, रसायन व गणित में बीएससी की डिग्री ली है. कंपनी में कर्मचारी को ग्रेड के अनुसार एक और दो में काम कर रहे हैं लेकिन डिप्लोमा नहीं होने के कारण एसे कर्मचारी ग्रुप तीन यानी एनएस 7 व एनएस 9 के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है. उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है. अब तक यह मौका टाटा स्टील के स्टील ग्रेड के कर्मचारियों को मिलता था. टाटा स्टील प्रबंधन ने एन एस ग्रेड के कर्मचारियों के लिए ऑपरेटिव टे्रनी ब्रिज कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है जिससे जिन्होंने बीएससी की पढ़ाई की है वे कोर्स कर प्रमोशन कर सकते हैं. एसएनटीआई में ऑपरेटिव ट्रेनी ब्रिज कोर्स 44 सप्ताह का होगा जिसे दो भागा में बांटा गया है. भाग ए में 20 सप्ताह व भाग बी में 24 सप्ताह को रखा गया है. पार्ट ए ई लर्निंग मॉड्यूल के माध्मम से दिया जाएगा जबकि पार्ट बी ऑनलाइन, क्लासरूम व लैब में दिया जाएगा. समझौता पत्र पर कंपनी की वाइस प्रेसीडेट एचआरएम अत्रेयी सरकार, राहुल व यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह व महामंत्री सतीश सिंह ने हस्ताक्षर किए.

Share this News...