चांडिल : मंगलवार को नीमडीह प्रखंड अंतर्गत जामडीह कला भवन में ग्रामप्रधान पूर्णचंद्र कुमार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 9 मार्च को झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी स्व0 धरणीधर सिंह सरदार के पुण्यतिथि आयोजन करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा। पुण्यतिथि समारोह संचालन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि धरणीधर सिंह सरदार झारखंड आंदोलनकारी के साथ एक सक्रिय समाजसेवी थे। मौके पर हेबेन पंचायत के पंचायत प्रधान सुलोचना देवी, अन्नपूर्णा देवी, लक्ष्मीकांत सिंह, खुदी सिंह, अधर कुमार, शशी सिंह, आशुतोष गौड़, बेनुधर महतो, लालु गोराई, प्रकाश सतपथी, जोगेंद्र सिंह सरदार, बलराम महतो, मदन सिंह सरदार, बनु सिंह, घोड़ानेगी के पंचायत प्रधान बादल उरांव, रामकृष्ण महतो, खगेन महतो, रासुनिया के पंचायत प्रधान प्रतिनिधि फागुराम माझी, आकाश महतो, सनातन गोराई, चंदन वर्मा, राजेन महतो, पंचानन महतो, मकर चंद्र महतो, देवेन गोराई आदि उपस्थित थे।