कालीमाटी एकादश विजयी ,दूसरी जीत के साथ डिमना एकादश का सेमी फाइनल के करीब

जमशेदपुर, 13 फरवरी (रिपोर्टर) : गोपाल मैदान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन कालीमाटी एकादश ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि डिमना एकादश लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया. आज के पहले मैच में कालीमाटी एकादश ने निसार अहमद के धुआंधार 61, जाहिद के 22 गेंदों पर बनाए गए 31 रन और रंजन के नाबाद 26 रनों की बदौलत कालीमाटी एकादश ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. कालीमाटी एकादश के कप्तान राघवेंद्र में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कालीमाटी की ओर से हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले निसार अहमद ने नौ चौके और एक छक्के जड़े. लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी हुडको एकादश की टीम 15 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन ही बना सकी. हुडको एकादश की ओर से कप्तान रत्नेश ने 31 गेंदों पर 30 रन और श्रीनिवास ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाकर पारी को संवारने की कोशिश की, लेकिन कालीमाटी एकादश की ओर से निसार अहमद ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए जबकि प्रतीक ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 22 रन दिए और एक विकेट लिया. निसार अहमद को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वरीय पत्रकार डा. संजय पांडे ने निसार अहमद को मेहनती मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में डिमना एकादश ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का दावा ठोक दिया है. डिमना एकादश ने स्वर्णरेखा एकादश को 8 रनों से हरा दिया. गोपाल मैदान में डिमना एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट पर 115 रनों का स्कोर खड़ा किया. डिमना एकादश की ओर से अभिजीत ने 46 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. रणधीर ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए. पशुपति ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वर्णरेखा एकादश की टीम 15 ओवर में 107 रन के योग पर सिमट गई. डिमना एकादश के बल्लेबाज रोहित ने 19 गेंदों पर 36 रन ठोक दिए. अमजद ने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए. ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अभिजीत ने 17 रन देकर चार विकेट झटके. रणधीर ने दो खिलाडिय़ों को आउट किया. डिमना एकादश के अभिजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Share this News...