चांडिल । इन दिनों टाटा – रांची नेशनल हाईवे 33 जानलेवा हो गई हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग मर रहे हैं तो कई घायल होकर अस्पतालों में इलाजरत पड़े हैं। इन सड़क हादसों का कारण वाहनों का बेहताशा रफ्तार है।
आज भी नेशनल हाईवे पर हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 जायदा के पास चेचिस के टक्कर मार देने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार को चेचिस ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चेचिस काफी तेज रफ्तार में थी और विपरीत दिशा से बाइक को टक्कर मारी है। घटना शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, घायल युवक को एमजीएम भेज दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। टक्कर मारने के बाद चेचिस फरार होने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चेचिस को पीछा किया और पकड़ लिया। चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर बीते तीन दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है