पीएम मोदी ने राज्यसभा में गिनाया ,यदि कांग्रेस ना होती तो क्या होता——-

new delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार को) राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अगर देश में कांग्रेस न होती क्या होता? देश में कश्मीरी पंडितों का पलायन न होता, 1984 का दंगा न हुआ होता और तंदूर कांड न हुआ होता.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो देश में जातिवाद की जड़ें गहरी न होती. कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता. अगर कांग्रेस न होती तो पंजाब आतंकवाद की आग में न जलता. अगर कांग्रेस न होती तो बेटियों को तंदूर में न जलाया गया होता.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गिनता रहूंगा कांग्रेस जब सत्ता में रही तो देश का विकास नहीं होने दिया. अब जब विपक्ष में है तब देश के विकास में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब नेशन पर आपत्ति है. यदि नेशन गैर संवैधानिक है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा गया? अबकी यह नई सोच आई है तो इसका नाम बदल दीजिए. अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिन विशेष क्षेत्रों पर फोकस किया गया, पहला एमएसएमई सेक्टर है. ये सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. उन्हें शिक्षित किया और उसी प्रकार से खेती बाड़ी का क्षेत्र, उसमें भी रुकावट है उसको भी हमने सुनिश्चित किया. महामारी के बावजूद गेहूं और धान की खरीदी के नए रिकॉर्ड बने. किसानों को ज्यादा एमएसपी मिला, वह भी डायरेक्ट स्कीम ट्रांसफर के तहत मिला.

उन्होंने कहा कि हमारी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को देखें तो उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हम डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. सरकार में 200 करोड़ तक के जो टेंडर होंगे वह टेंडर ग्लोबल नहीं होंगे. उसमें हिंदुस्तान के लोगों का अवसर मिलेगा. इससे हमारे एमएसएमई और रोजगार को बल मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं टीकाकरण पर व्यर्थ खर्च हो रहा है. सरकार ने देश और दुनिया में उपलब्ध हर संसाधन जुटाने की कोशिश की है. जब तक महामारी रहेगी तब तक सरकार गरीब से गरीब को बचाने के लिए जितना खर्च करना पड़ेगा, करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि कांग्रेस ने भारत की बुनियाद डाली और बीजेपी ने झंडा गाड़ दिया. यह गंभीर सोच का परिणाम है जो बहुत खतरनाक है. हमें गर्व के साथ कहना चाहिए था भारत Mother Of Democracy है. यह सदियों से चलती आ रही है. कांग्रेस के आगे कठनाई यह है कि वो परिवार से ऊपर नहीं सोचते. पार्टी में जब परिवारवाद आता है तो सबसे बड़ी कैसुअलटी टैलेंट की होती है.

Share this News...