15 दिनों में सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर फिर से नये सिरे से आंदोलन करने का दिया चेतावनी
चक्रधरपूर सोनुआ से कुईड़ा और बिनका चौक से भालुरूँगी, शशिकला, तैरा होते हुए आसनतलिया तक जर्जर सड़क की माँग को लेकर सोमवार को सोनुआ और गोईलकेरा प्रखण्ड के दर्जनों गाँवों के हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सोनुआ में रैली और धरना-प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष आन्दोलनकारी सुबह करीब ग्यारह बजे सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए और यहाँ से महुलडीहा होते हुए सोनुआ बाजार मुख्य सड़क में रैली निकालते हुए सड़क निर्माण की माँग में प्रदर्शन किया।
रैली के बाद ग्रामीण आन्दोलनकारियों ने सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय के पास स्थित स्टेडियम में धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर आन्दोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे अमित महतो, कुईड़ा पंचायत के मुखिया दिनेश बोयपाई, भालुरूँगी पंचायत की मुखिया पार्वती हेम्ब्रम, झारखण्ड आंदोलनकारी नेता सारंगधर महतो, मनोज महतो, दीप भाई पटेल समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए जल्द सड़क निर्माण का माँग उठाया। साथ ही 15 दिनों में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर फिर से नये सिरे से आंदोलन करने का चेतावनी दिया।
पश्चिम बंगाल के मंत्री भी रैली और धरना-प्रदर्शन में हुए शामिल
सड़क निर्माण के लिये जन आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में पश्चिम बंगाल राज्य के मंत्री श्रीकांत महतो भी सोनुआ पहुँचे और रैली व धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण के लिये जन आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के माँग को जायज बताते हुए सरकार और प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण शुरू करने का माँग किया।
मुख्य सड़क पर तीन घण्टे तक बना रहा जाम की स्थिति, पूर्व मंत्री बड़कुँवर भी जाम में फँसे
जर्जर सड़क की माँग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण आन्दोलनकारियों के सड़क पर उतरने से सोनुआ के मुख्य सड़क में दो से तीन घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। पहले सोनुआ रेलवे स्टेशन से रैली की शक्ल में निकलकर हजारों की संख्या में ग्रामीण सोनुआ रेलवे फाटक के पास आकर रुक गये। यहाँ ये ग्रामीण कुईड़ा क्षेत्र से ग्रामीणों के आने इंतजार कर रहे थे। यहाँ मुख्य सड़क में जाम की स्थिति बन गयी। इस दौरान सोनुआ से गोईलकेरा की ओर जा रहे पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई भी यहाँ काफी देर जाम में फँसे रहे। आंदोलनकारियों के सोनुआ बाजार मुख्य सड़क में रैली निकालने के दौरान भी सड़क में जाम की स्थिति रही।
आंदोलनकारियों को समझाते रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
सोनुआ रेलवे फाटक के पास मुख्य सड़क में हजारों की संख्या में आन्दोलनकारियों के जमा होने के बाद सड़क जाम की स्थिति बनने पर चक्रधरपुर के प्रभारी एसडीओ गिरिजानंद किस्कू, एएसपी कपिल चौधरी, बीडीओ नंदजी राम, थाना प्रभारी सोहन लाल समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ यहाँ पहुँचकर आन्दोलनकारियों को आगे बढ़ने के लिये समझाने लगे। लेकिन ग्रामीण आंदोलनकारी कुईड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों के पहुँचने तक यहाँ जमे रहे। रैली और धरना प्रदर्शन को सोनुआ में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दिया गया था और बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल को लाकर यहाँ तैनात किया गया था। विधि-व्यवस्था को लेकर जिला के भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर भी सोनुआ पहुँचे थे और प्रखण्ड कार्यालय के कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।