लोकसभा में शायराना अंदाज में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना,कहा-…उन्हें आइना मत दिखाओ वो आइने को भी तोड़ देंगे

new delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शायराना अंदाज में कहा, ”वो जब दिन को रात कहेंगे तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब खोज लेंगे. जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे. वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा. उन्हें आइना मत दिखाओ वो आइने को भी तोड़ देंगे.”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नागालैंड के लोगों ने आखिर बार 1988 में वोट किया था. गोवा में 28 साल पहले आपको मौका मिला था. उड़ीसा में 27 साल पहले आपको वोट किया था. त्रिपुरा में 34 साल पहले वहां की जनता ने आपको वोट किया था. 1985 में आपके लिए गुजरात, यूपी और बिहार ने आखिरी बार आपके लिए वोट किया था. पश्चिम बंगाल ने करीब 50 साल पहले आपको आखिरी बार वोट किया था. तमिलनाडु में 1962 में आखिरी बार आपको मौका मिला था. तेलंगाना में आपको जनता ने स्वीकार नहीं किया है. झारखंड में पिछले दरवाजे से घुसने का काम करते हैं. वहां भी कभी जनता ने स्वीकार नहीं किया है. इतने साल शासन में रहने के बाद भी जनता उनको क्यों नकार रही है? इतने पराजय के बावजूद न आपका अहंकार जाता है और ना आपका इकोसिस्टम जाने देती है.
सोमवार शाम को 5.30 बजे मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधा। उनके गीतों ने पूरे देश को प्रेरित किया।’
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अध्यक्ष जी, आत्मनिर्भर और आत्माकांक्षी भारत के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उसके बारे में विस्तार से राष्ट्रपति महोदय ने अपनी बातें कही है। इतिहास इस बात का गवाह है कि सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद दुनियाभर में बदलाव आया। मैं साफ देख रहा हूं कि कोरोनाकाल के बाद विश्व नई व्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है। यह एक टर्निंग पॉइंट है। इसे गंवाना ठीक नहीं। मुख्य धारा की लडाई में हमें खुद को कम नहीं आंकना चाहिए।’
अधीर रंजन ने टोका- तो मोदी ने ली चुटकी
प्रधानमंत्री के भाषण के बीच कांग्रेस की तरफ से टोका-टोकी शुरू हुई, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें रोका। इस पर PM ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपन का मजा लेते हैं।’

Share this News...