चौका-झाबरी में तीन घर में लगी आग,अनाज नगद समेत लाखों के सामान जल राख

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के झाबरी में घर में अचानक आग लग गई।जिसमें आंनद प्रमाणिक,हरेकृष्ण प्रमाणिक एवं कौशल्या प्रमाणिक के घर में रखे अनाज,नगद एवं आवश्यक कागजात समेत लाखों के सामान जल कर राख हो गये।घटना रविवार शाम 7 बजे की है।घर में कैसे आग लगी इसका पता नहीं चल पाया है।घर में आग लगने की सूचना पर चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचे तथा दमकल को सूचना दी।सूचना पर दमकल पहुँचे तथा काफी मशक्कत पर काबू पाया तब तक घर सारा सामान जल कर राख हो गया था।

Share this News...