टाटा स्टील का मुनाफा तीसरी तिमाही में हुआ दोगुना से भी अधिक

जमशेदपुर, 4 फरवरी (रिपोर्टर): कोरोना महामारी में भी टाटा स्टील का प्रदर्शन बेहतर रहा. एक और बेहतर उत्पादन व बिक्री होने के बाद कंपनी की वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुनाफा दोगुना से भी अधिक हुआ. वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 4,011 करोड़ रुपये थो जो 139 प्रतिशत बढ़ कर वित्तीय वर्ष 2021-22 में 9,598 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना दर में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 60,783 करोड़ रुपये हो गया है.
शुक्रवार को टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से तीसरी तिमाही की प्रोफिट रिपोर्ट जारी की गई जिसके तहत केंपनी के मुनाफे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुनाफा 4,011 करोड़ रुपये था वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 139 प्रतिशत अधिक 9,598 करोड़ रुपये हो गया है. जारी आंकड़े के अनुसार टाटा स्टील की तीसरी तिमाही में कैश फ्लो 6,338 करोड़ रुपये के साथ मजबूत रहा. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में नौ महीने में 17,376 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुकाया. टाटा स्टील कंपनी की विस्तारीकरण का काम भी काम कर रही है. टाटा स्टील कलिंगनगर प्लांट में पांच मिलियन टन विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के लिए पिलेट प्लांट, कोल्ड रोल मिल में 2,790 करोड़ रुपये का निवेश भी किया गया है.
———
टाटा स्टील नीलाचल स्टील करेगी अधिग्रहण
टाटा स्टील की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए है उसमें नीलाचल स्टील के अधिग्रहण की भी जानकारी दी गई है. टाटा स्टील ने उषा मार्टिन का अधिग्रहण किया था जिसका नाम टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट रखा गया था. वहीं अब टाटा स्टील की सहायक कंपनी टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड की 93.71 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगाकर कर विजेता बनी है. नीलाचल स्टील एक मिलियन टन स्टील का उत्पादन करती है. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर जानकारी दी गई कि टाटा स्टील भूषण स्टील अब टाटा स्टील में विलय होगी.
————
देश में स्टील की मांग बढ़ी, नौ माह मेंं चार प्रतिशत बढ़ोतरी: नरेन्द्र
टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव कम रहा. देश में निरंतर आर्थिक सुधार हुआ जिससे स्टील की मांग बढ़ी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीने में स्टील की डिलीवरी में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. देश में स्टील की मांग लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सेमी कंडक्टर की कमी के बावजूद ऑटो सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कहा कि हम तय लक्ष्य के साथ आगे निरंतर बढ़ते रहेंगे.

Share this News...