चांडिल । सरायकेला – खरसवां जिला योजना अनाबद्ध निधि से पारडीह से तमोलिया को जोड़ने वाली एक सड़क का आज शिलान्यास हुआ। यहां तमोलिया स्थित गोबिंद विद्यालय के पीछे करीब 530 मीटर सड़क का निर्माण होना है, जिसका शिलान्यास झामुमो विधायक सविता महतो व भाजपा के जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई ने किया। इस दौरान विधायक व पार्षद ने बताया कि जिला योजना अनाबद्ध निधि से करीब 25 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य हो रहा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इधर, सड़क शिलान्यास में लगाए गए शिलापट्ट पर लागत राशि और संवेदक का नाम नहीं होने पर आजसू पार्टी भड़क उठी है और आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि किसी भी विभाग की योजना हो, उसमें लागत राशि तथा संवेदक का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और जनता के टैक्स की राशि से ही कोई भी सरकारी निर्माण कार्य होता है लेकिन जनता को ही योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह नियम के विरुद्ध है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिलापट्ट में लागत राशि नहीं लिखवाने के पीछे घोटाला करने का मकसद है। दुर्योधन गोप ने कहा 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर शिलापट्ट में लागत राशि और संवेदक का नाम अंकित नहीं किया जाता है तो आजसू पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन पर उतरने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, जिला परिषद, मुखिया या किसी भी निधि से निर्माण कार्य हो, तो जनता को पूर्ण और स्पष्ट जानकारी देनी होगी।