ईचागढ़ : एक एकड़ भूमि में लगाए गए पोस्ता को पुलिस ने किया नष्ट, कारोबारी की तलाश जारी

Chandi,1 Feb : सरायकेला खरसवां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुंचुड़िया में पुलिस ने पोस्ता की फसल को नष्ट किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि बड़ा चुंचुड़िया गांव में करीब एक एकड़ भूमि पर पोस्ता की फसल तैयार की जा रही थी। फसल को सुरक्षित रखने और लोगों की नजर से बचाने के लिए चारों ओर झाड़ियां लगा दी गई थी। लेकिन उक्त पोस्ता फसल पर किसी की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दे दी। आज पुलिस ने इस फसल को नष्ट कर दिया और इस कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि पोस्ता फसल लगाने वाले लोगों का नाम – पता अभी तक पता नहीं चल पाया है, जैसे ही नाम – पता इत्यादि की जानकारी मिलेगी, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सवाल है खेत किसका है ?

Share this News...