कोविड 19 का पालन करते हुए मनाया जाएगा JMM स्थापना दिवस समारोह

Dumka,1 Feb: विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस समारोह कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सोरेन ने आज खिजुरिया स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार सारा समारोह दिन में ही आयोजित किया जाएगा । झारखंड मुक्ति मोर्चा 1978 से लगातार 2 फरवरी को दुमका में स्थापना दिवस समारोह मनाता रहा है। इस कार्यक्रम में दूरदराज क्षेत्रों से तथा पूरे झारखंड से भी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों और पारंपरिक हथियार के साथ पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचते हैं। पूर्व में यह कार्यक्रम पूरी रात चलता था जिसका इंतजार झामुमो कार्यकर्ताओं को भी रहता था परंतु लॉकडाउन के कारण पिछले साल से पार्टी कोविड-19 का पालन करते हुए समारोह का आयोजन करती हैं। हलांकि श्री सोरेन ने कहा कि इस बार केंद्रीय कमेटी की टीम उपस्थित नहीं रहेगी परंतु गुरुजी यानी शिबू सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, केंद्रीय महासचिव विजय सिंह , सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे जैसे नेता कार्यक्रम में भाग लेंगे। समारोह दिन में ही होगा। मुख्य वक्ता शिबू सोरेन होंगे जिनको सुनने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित रहते हैं।

Share this News...