कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात केंद्र में मंत्री एसपी बघेल को बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ उतारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत हर रोज नया रोमांच पैदा कर रही है। अब एक बड़ी खबर ये है कि करहल सीट से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ताल ठोंक रहे हैं। जी हां… समाजवादी पार्टी के संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे एसपी सिंह बघेल करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बन गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस बड़े नेता को अखिलेश यादव के सामने उतार कर बड़ा संदेश दे दिया है। पार्टी के सीनियर नेता और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल का मुलायम परिवार से काफी करीबी नाता रहा है। मुलायम के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान वे उनकी सुरक्षा में तैनात थे।
एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के भटपुरा के मूल निवासी हैं। इनके पिता रामभरोसे सिंह मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात थे। एसपी सिंह बघेल का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती होने के बाद एसपी सिंह बघेल को पहली अहम जिम्मेदारी तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का सुरक्षागार्ड बनने की मिली। इसके बाद वे मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात रहे।

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एसपी सिंह बघेल से मुलायम सिंह यादव इतने प्रभावित हुए कि उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया। मुलायम ने उन्हें साल 1989 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़वाया। बघेल जलेसर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने थे।
हालांकि, वे पहला चुनाव हार गए थे। साल 1996 में जलेसर सीट से एसपी की ओर से फिर चुनाव लड़ा, लेकिन दूसरी बार भी हार गए थे। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 महीने चली सरकार के बाद 1998 में फिर से लोकसभा का चुनाव हुआ और जलेसर सीट से एसपी सिंह लोकसभा पहुंच गए। जलेसर सीट से वे दो बार के सांसद रहे हैं।
लेकिन बाद में वे बहुजन समाज पार्टी में चले गए। बीएसपी ने साल 2010 में उन्हें राज्यसभा भेजा। साथ ही, राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी भी दी। साल 2014 में वे फिरोजाबाद लोकसभा से एसपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के सामने बीजेपी से चुनाव लड़ा, लेकिन वहां उन्हें हार मिली।

इसके बाद राज्यसभा से इस्तीफा देकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी ने उन्हें पिछड़ा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। उन्होंने बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचार के रूप में भूमिका निभाई थी।

एसपी सिंह बघेल को साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टुंडला सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनावी मैदान मैदान में उतारा। वहां से उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम में उन्हें शामिल किया गया। यहां वे पुशपालन एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री बनाए गए।
पार्टी ने उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा संसदीय सीट से मैदान में उतारा और उन्होंने यहां से जीत दर्ज की। पिछले साल हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में उन्हें केंद्र में मंत्री पद दिया गया। एसपी सिंह बघेल का बीजेपी में लगातार कद बढ़ता गया है। फिलहाल वे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। अब देखना ये है कि कौन किसको कितनी टक्कर दे पाता है।

Share this News...