जमशेदपुर : राजेश झा एवं धर्मेंद्र प्रसाद ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए करीब 1.35 लाख मूल्य के सोने का ब्रेसलेट वापस लौटाया। इन दोनों को विधायक सरयू राय के हाथों सम्मानित किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 16 जनवरी को केबुल टाऊन बस्ती में आयोजित जल सत्याग्रह के एक कार्यक्रम में भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार की नई सोने की ब्रेसलेट जिसकी कीमत करीब 1.35 लाख है, हाथ से खुलकर कहीं गिर गया। वहां सैकड़ो की भीड़ थी। श्री कुमार को काफी देर बाद इसका आभास हुआ। कुछ समय बाद रमेश कुमार ने भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव से इस घटना का जिक्र किये। उधर इस बात की सूचना उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी। एक दिन सुबोध श्रीवास्तव ने फोनकर रमेश कुमार को सूचना दी की आपका ब्रेसलेट मिल गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राजेश झा एवं धर्मेंद्र प्रसाद उक्त ब्रेसलेट को ढूंढ निकालने में कामयाब हुये। बताया गया कि एक महिला कार्यकर्ता को उक्त ब्रेसलेट हाथ लगी थी। जिसे वो अपने पास सुरक्षित रखीं थी। राजेश झा एवं धर्मेन्द्र प्रसाद उक्त खोये हुएं ब्रेसलेट को ढूंढ़ निकालने में सफल हुये। फलस्वरूप रमेश कुमार ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले दोनों सज्जनों को आमंत्रित कर विधायक सरयू राय की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री कुमार ने कहा कि समाज की सुंदरता राजेश झा एवं धर्मेन्द्र प्रसाद जैसे सज्जन व्यक्तियों के बदौलत कायम है। यह पार्टी परिवार समेत समाज के लिए गर्व की बात है।