एश्ले बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, रचा इतिहास

मेलबर्न, 29 जनवरी (ईएमएस) :दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश्ली बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला ङ्क्षसगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कॉङ्क्षलस को सीधे सेटों में हराया. रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्टी ने कॉङ्क्षलस को 6-3, 7-6 से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता. जीत के साथ ही एश्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, 44 साल बाद एश्ले बार्टी महिला ङ्क्षसगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गई है. 1978 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट क्रिस ओ‘नील ने जीता था.
बार्टी का तीसरा ग्रैंड स्लैम : 25 वर्षीय बार्टी का ये पहला ही ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने से पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल 2021 में ङ्क्षवबलडन का खिताब जीत चुकी हैं. बार्टी अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल नहीं हारी है. वहीं, अमेरिका की डेनियल कॉङ्क्षलस को पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलने का मौका मिला था, जहां वह इतिहास रचने से चूक गईं.
रोमांच से भरपूर रहा दूसरा सेट : फाइनल का पहले सेट बार्टी ने बहुत ही आसानी से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे सेट में खेल का असली रोमांच देखने को मिला. डेनियल कॉङ्क्षलस ने शुरुआत में ही बार्टी की सर्विस तोड़ कर सभी को हैरानी में डाल दिया. दुनिया की 30वीं रैङ्क्षकग की खिलाड़ी कॉङ्क्षलस देखते ही देखते 5-1 की बढ़त बना ली. मुकाबले के तीसरे सेट तक जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐश बार्टी ने अंतिम मौके पर कॉङ्क्षलस की सर्विस को तोड़ा और स्कोर 2-5 कर दिया.

Share this News...