झारखंड प्रदेश की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गीताश्री उरांव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस्तीफे में उन्होंने स्थानीय नीति और भाषा विवाद को लेकर उठे मामलों के प्रति पार्टी की कोई स्पष्ट नहीं नीति नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई है. पत्र में उन्होंने कहा है कि आदिवासियों के हितों की अनदेखी की जा रही है. उनके पिता राजीव गांधी कैबिनेट के मंत्री रहे कार्तिक उरांव और माता श्रीमती सुमति उरांव ने भी आदिवासियों के हितों की सदैव वकालत की थी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के लोगों के साथ किए जा रहे सामाजिक और राजनीतिक भेदभाव की वजह से वह आहत हैं.गीताश्री उरांव झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुकी है सिसई विधानसभा क्षेत्र से विधायक थी.
गीताश्री उरांव के पति पूर्व आईपीएस डॉक्टर अरुण उरांव भी पिछले दिनों कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.