Adityapur: मगध सम्राट अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

Adityapur,28 Jan : आदित्यपुर के मगध सम्राट अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्हें शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ा.मृतक के पुत्र पीयूष का आरोप है कि ऑपरेशन गलत हुआ जिससे उनके पिता की जान चली गई. दूसरी तरफ चिकित्सकों का कहना है कि अचानक हार्ट अटैक आ जाने से मरीज की मौत हुई.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वार्ड 15 अंतर्गत निर्मल नगर निवासी वीरेन्द्र प्रसाद (55 वर्ष) का 13 जनवरी को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. चार दिन पूर्व उन्‍हें छुट्टी दे दी गई थी. आज पुनः रक्तस्राव होने लगा तो दोबारा उन्‍हें अस्पताल लाना पड़ा. उनका दोबारा इलाज चल रहा था. इस दौरान वह अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. मरीज के पुत्र पीयूष का आरोप है कि गलत ऑपरेशन के कारण उनके पिता की जान गई है. उनके पिता ठीक थे, सुबह ही उन्हें चार रोटी खिलायी थी. आरोप है कि अस्पताल में सुविधाएं पर्याप्त नहीं है.इस संबंध में अस्‍पताल की डाक्‍टर नीलोफर अहमद का कहना है कि मरीज हाइपर टेंशन का मरीज था. आयुष्मान योजना के तहत उनका इलाज हुआ . केस पुराना था. डॉ. सुशील शर्मा ने ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन सफल रहा था. मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

Share this News...