चाईबासा में थाना पर हुए हमले के दूसरे दिन भी दिखा खौफ

जवानो ने किया फ्लैगमार्ग, घटना मे ंशामिल दो और गिरफ्तार
चाईबासा कार्यालय, २४ जनवरी : कोल्हान मर्वमेंट ईस्टेट के समर्थको द्वारा रविवार को मुफसिल थाना पर किये गये हमले को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी शहर में खौफ का महौल देखा गया। प्रशासन द्वारा आम लोगो में विश्वास जगाने के लिए जवानो द्वारा फ्लैगमार्च कराया गया। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार ब$डाईक के नेतृत्व में भारी संख्या में जवानो ने शहर में फ्लैगमार्च किया, वहीं संदेहस्पद लोगो से पुछताछ एवं वाहनो की जांच आदि भी की गयी। जगह-जगह पुलिस के प्रतिनियुक्ति की गयी थी, वहीं आज दिनभर पुलिस गश्ती वाहन को भी सक्रिय देखा गया। इधर कल की घटना को लेकर आज दूसरे दिन भी जिला पुलिस द्वारा छापामारी की गयी जिसमें दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आज जिन दो लोगो को गिरफ्तार किया गया , उसमें लादु बारी ग्राम कांकुसी लादुबासा एवं विकास कुमार बानरा, ग्राम ब$डाचीरू दोनो थाना मुफसिल शामिल हैं।
पैसे के लालच में किया यह काम
इधर जिला पुलिस द्वारा जारी पे्रस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अजय पा$डेया सीआरपीएफ का जवान है। पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा कि आनन्द चातर के द्वारा उन्हें काफी पैसे देने की बात कही गयी थी। पैसे के लाभ में ही वे इस प्रकार के कार्य करने आये हुए थे।

Share this News...