शहर में ओमीक्रोन लक्षण के 20 मरीज. राहत के बात लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या


जमशेदपुर। टीएमएच के मेडिकल सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर में ओमीक्रोन लक्षण के 20 मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर रिपोर्ट गई थी जो आई है जिसमें ओमी क्रोन लक्ष्मण के 20 मरीज मिले हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 1 सप्ताह पहले टीएमएच में 210 मरीज भर्ती हुए थे जबकि इस सप्ताह 100 मरीज भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मरीजों की संख्या में कमी आ रहा है उससे लगता है कि 2 सप्ताह के बाद शहर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।

Share this News...