Ranchi, 14 जनवरी : झारखंड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. गणेश प्रसाद ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के कनीय अभियंता अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. प्रो. प्रसाद ने लिखा है कि श्री कुमार जिले के अन्य विभागीय एजेंसी एवं एनआरईपी के साथ जिला परिषद में भी प्रतिनियुक्त होकर कार्य कर रहे हैं, जो विभागीय नियम प्रक्रिया का उल्लंघन है. उनका स्थानांतरण हो गया है उसके पश्चात कोई लगातार बैक डेट से विपत्र बनाकर करोड़ों का भुगतान संवेदकों को कर रहे हैं. वे विशेष प्रमंडल चाईबासा में पदस्थापन हेतु प्रयासरत हैं. सवाल है कि वे चाईबासा जिले मेें ही क्यों बरकरार रहना चाहते हैं. प्रो. प्रसाद ने प्रधान सचिव से उनके क्रियाकलापों की जांच कराने और इस अवधि में उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की. उनपर प्रपत्र ‘क’ गठित करने की भी उन्होंने मांग की. प्रो. प्रसाद का कहना है कि उनके समय में कार्यपालक अभियंता के एक आदेश को भी नजर अंदाज किया गया है.