Dumka,11 Jan : कल अवैध आनलाइन लाटरी खुलासा करने के बाद पुलिस ने आज इसके मास्टर माइंड के नाम का खुलासा किया । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा दुमका में अवैध रूप से चलाये जा रहे आनलाइन गेसिंग लाटरी का कथित मास्टर माइंड है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने आज नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही । पंकज वर्मा के साथ उसका भाई संदीप वर्मा भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने शहर के दुधानी मसलिया मोड़ पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और वरीय कार्यकर्ता नीरोज बैरा के घर पर छापामारी कर आठ लोगों तथा बस स्टैंड पर छापामारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस तरह कुल १२ लोग पुलिस की गिरफ्त में आये, जबकि अन्य फरार है। बताया जाता है कि आनलाइन और अवैध लाटरी टिकट के कारोबार में पंकज वर्मा, संदीप वर्मा , संजीव सिंह उर्फ पादु और दीपक साह का नाम सामने आया है । पंकज वर्मा भाजपा के नगर अध्यक्ष पद पर हाल ही में नियुक्त किए गए हैं । उनका नाम आने से भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। श्री अंसारी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद सद्दाम , मो आबिद अंसारी,मो नियाज़ मंसूरी,मो अलाउद्दीन,मो तौसीफ,नीरज कुमार बैरा ,मो अख्तर , डब्ल्यू अंसारी, रोहित केसरी, कमरूद्दीन ,अमीर चंद और अमित रंजन के नाम शामिल है ।बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है। श्री अंसारी ने कहा कि पुलिस ने इन लोगों के पास सत्ताइस हजार चार सौ तिरानवे रू नकद, ग्यारह मोबाइल, एक कैलकुलेटर तथा छह कापी बरामद किया है। कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ नूर मुस्तफा के साथ इंस्पेक्टर देवब्रत पोद्दार,एस आई गंगाधर सिंह,एस आई अजित कुमार,एस आई जितेंद्र कुमार,ए एस आई मुश्ताक आलम,हरखु महली, हवलदार राणा पासवान आरक्षी विनय मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं।