टाटा स्टील के उत्पादन में 16 व डिलीवरी में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जमशेदपुर, 7 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड उत्पादन व डिलीवरी की. टाटा स्टील ने उत्पादन में 16 प्रतिशत जबकि डिलीवरी में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी की.
शुक्रवार को टाटा स्टील की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही रिपोर्ट जारी की. टाटा स्टील ने तीसरी तिमाही में 4.80 मिलियन टन की बढ़ोतरी की. पिछले नौ महीने में 14.16 मिलियन टन उत्पादन किया वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 12.18 मिलियन टन उत्पादन किया था. टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13.15 प्रतिश डिलीवरी की वहीं 2020-21 में 12.63 प्रतिशत की डिलीवरी की. इस तरह से टाटा स्टील ने यूरोप में भी उत्पादन व बिक्री में बढ़ोतरी की. टाटा स्टील के उत्पादन में 16 प्रतिशत की जबकि डिलीवरी में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. टाटा स्टील के अनुसर आशियाना, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट, व प्रोजेक्ट ब्रांडेड प्रोडक्ट व रिटेल, ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट का डिमांड हुआ. ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट सीगमेंट में 53 प्रतिशत की डिलीवरी की. टाटा स्टील के अनुसार स्थायी व ठेका कर्मचारियों में से 99 प्रतिशत ने कोरोना का पहला डोज ले लिया है जबकि 95 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है.

Share this News...