झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हड़कंप,DG-ADG रैंक के कई IPS समेत 150 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

रांची
झारखंड में डीजी और एडीजी रैंक समेत कई आईपीएस अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात 36 पुलिसकर्मियों के भी पॉजिटिव होने की खबर है। बताया जा रहा कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग में सभी की जांच कराई जा रही है। वहीं अन्य जिलों में भी कई पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर है। इस तरह से प्रदेश में 150 पुलिस पदाधिकारी और जवान संक्रमित बताए जा रहे हैं।

SSP ऑफिस में तैनात 36 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, रांची के एसएसपी आवासीय कार्यालय में तैनात 36 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। बताया गया कि यहां कार्यरत कुल 80 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें से 36 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भी लगी हुई है। उनकी सभी जरुरतें भी पूरी की जा रही हैं।

पूरे मामले पर एसएसपी ने क्या कहा
बताया जा रहा कि दो दिन पहले एसएसपी ऑफिस में कुछ पुलिस कर्मी कोविड संक्रमित मिले थे उसके बाद ही एसएसपी के निर्देश पर सभी पुलिस कर्मियों की जांच कराई गयी थी। एसएसपी ने बताया कि उनके आवासीय कार्यालय संक्रमित पाये गये पुलिसकर्मियों में टेक्निकल सेल, साइबर सेल और क्यूआरटी में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं। हालांकि जो लोग भी संक्रमित पाए गए हैं उनमें मामूली लक्षण हैं। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमित लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

प्रदेश में 150 पुलिस अधिकारियों और जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप
इधर एक साथ तीन दर्जन पुलिस कर्मियों और अन्य के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग की सेनेटाइजर टीम से पूरे कैंपस को सेनेटाइज कराया गया। हालात को देखते हुए वहां आने जाने वालों पर भी एहतियात के तौर पर पाबंदी लगा दी गई। दूसरी तरफ के अन्य जिलों में भी कई पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है और इस तरह से राज्य भर में 150 पुलिस पदाधिकारी और जवान संक्रमित बताये जा रहे है।

Share this News...