जमशेदपुर -तीसरी लहर की पहली मौत , 128 नये पॉजिटिव मिले,एमजीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के 21 छात्र पॉजिटिव

जमशेदपुर, 3 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में आने से एग्रिको के 69 वर्षीय व्यक्ति की मौते हो गई. 128 लोग पॉजिटिव मिले हैं. अब तक शहर के नौ डॉक्टर पॉजिटिव हो चुके हैं. कई महीने के बाद सोमवार को एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 574 पहुंच गई है.
जिले में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा 100 से पार जा रहा है. वहीं सोमवार को एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व शहरवासियों में हडक़म्प मच गया है. जिले में 6035 लोगों की जांच की गई जिनमें 128 पॉजिटिव मिले हैं. आरटी पीसीआर 1347 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 373 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 4315 पॉजिटिव मिले. 1347 में 60 लोग, 373 में 43 जबकि 4315 में 25 पॉजिटिव मिले. 15 ऐसे लोग पॉजिटिव मिले हैं जिनका रिकॉर्ड नहीं है. वहीं साकची व बिष्टुपुर में 13-13, कदमा में 11, टेल्को में दस, परसुडीह में भी दस, सोनारी व गोलमुरी में 8-8, जुगसलाई व सीतारामडेरा में 5-5, सिदगोड़ा में तीन, बागबेड़ा में तीन, सुन्दरनगर में दो, बिरसानगर में एक पॉजिटिव मिले. कोरोना की तीसरी लहर में एग्रिको के 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. उन्हें एक जनवरी को सांस लेने में परेशानी के कारण टीएमएच में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग को डायबिटीज, हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारियां थी. उनका किडनी भी काम करना बंद कर दिया था. बताया जाता है कि बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए थे. इससे पहले दो दिसम्बर, 2021 को मर्सी अस्पताल में बागबेड़ा की एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. अब तक जिले में 1063 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में 52845 मरीज मिले हैं जबकि 51208 संक्रमण मुक्त हुए. जिले की रिकवरी दर घट कर 97.14 प्रतिशत वहीं राज्य की 97.45 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी दर घट कर 98.27 प्रतिशत हो गई है.
——–
एमजीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के 21 छात्र पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं अस्पताल के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों का पॉजिटिव मिलने का सिलसिला भी ारी है. सोमवार को मिले 128 पॉजिटिव में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. अरुण कुमार, एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 21 छात्र व छात्राएं, मर्सी अस्पताल, सदर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी भी पॉजिटिव हुए हैं.
सोमवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक अपने कार्यालय में काम कर रहे थे लेकिन की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. उन्होंने जब कोरोना जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद वे आलसोलेट हो गए. उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. उनके सम्पर्क में जो भी लोग आए हैं उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया. बुधवार तक उनकी रिपोर्ट आयेगी. वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 161 एमबीबीएस छात्र व छात्राओं की कोरोना जांच की गई जिनमें 21 पॉजिटिव मिले हैं.

Share this News...