-केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व महंत विद्यानंद सरस्वती श्रद्धालुओं को भंडारा के दौरान प्रसाद ग्रहण कराते
जमशेदपुर, 1 जनवरी (रिपोर्टर) : पारडीह काली मंदिर में आज ब्रह्मलीन महंत नागा बाबा श्री दिगंबर शंकरानंद सरस्वती जी की स्मृति में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में आज श्री नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहूति के अवसर पर करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुप से भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. महंत विद्यानंद सरस्वती ने बताया कि 32 वर्षों से शंकरानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया जा रहा है. आज सुबह पूजन, चंडी पाठ, हवन और महा आरती के बाद सर्वप्रथम देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे साधु-संतों एवं नागा साधुओं ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण प्रारंभ किया. महंत विद्यानंद सरस्वती के अनुसार कश्मीर से कन्याकुमारी तक के साधु महंत इस महायज्ञ में शामिल होने के लिये पधारें. उन्होंने स्वयं इन साधु संतों को भोजन भी परोसा. श्रद्धालुओं के लिये मंदिर प्रबंधन द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की गई थी. अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं को एकसाथ बैठाकर भोग प्रसाद वितरण किया जा रहा था. पूरा आयोजन काफी सुव्यवस्थित रहा.
इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया. इनके अलावा पूरे कोल्हान के कई गण्यमान्य लोग इस भव्य आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बने. इनमें पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा नेता विनोद सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह देवेन्द्र सिंह, राजेश शुक्ल, विजय महतो, हरेलाल महतो, उदय सिंहदेव, रतन महतो, हिकिम चंद्र महतो, समाजसेवी मुन्ना अग्रवाल, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.