नए साल पर कई सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत एक बार फिर से कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बता दें यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो जाएगी. सरकार के इस ऐलान के बाद कर्मचारियों में काफी खुशी है. इसके अलावा लटके हुए डीए पर भी फैसला लिया गया है.
नए साल मिला तोहफा
आपको बता दें केंद्र सरकार पहले ही कर्मचारियों के डीए को बढ़ाकर 31 फीसदी कर चुकी है. अब ओडिशा सरकार ने भी अपने राज्य के कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा कर दिया है. नए साल के मौके पर ओडिशा सरकार ने इस बात का ऐलान किया है.
31 फीसदी हो गया डीए
अब यहां के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह 31 फीसदी डीए का फायदा मिलेगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस बारे में जानकारी दी थी. राज्य सरकार के इस फैसले का फायदा राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा.
30 फीसदी मिलेगा एरियर
इसके अलावा राज्य सरकार ने 30 फीसदी का एरियर देने का भी फैसला लिया है. कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़े हुए वेतन का 50 फीसदी बकाया दिया जाना है.
केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया था डीए
आपको बता दें केंद्र सरकार ने भी जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था. नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आ सकते हैं 2 लाख
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है. वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है.