जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से संचालित बिष्टुपुर क्लब हाउस की कमान खुद यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह से संभाल ली है. माना जा रहा कि क्लब हाउस की कमेटी में विवादों से बचने के लिए यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महामंत्री सतीश सिंह को जिम्मेदारी दी है. अब तक में पहली बार कोई महामंत्री क्लब हाउस के चेयरमैन बने हैं.
टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से संचालित क्लब हाउस में यूनियन के चुनाव के बाद जो नई कार्यकारिणी आती है वे अपने स्तर से कमेटी बनाती है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में तत्कालीन वाइस प्रेसीडेंट भगवान सिंह को बिष्टुपुर क्लब हाउस के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई थी. यूनियन का चुनाव 31 जनवरी व एक फरवरी,2021को हुआ था. चुनाव के करीब 11 महीने के बाद भी क्लब की कमेटी का विस्तार नहीं हुआ था. खासकर बिष्टुपुर क्लब हाउस पर सभी की निगाहेें रहती है. यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी के कार्यकाल में भी यूनियन के पदाधिकारी वाइस प्रेसीडेंट संंजय सिंह, संजीव तिवारी व असिस्टेंट सेक्रेट्री अजय चौधरी के अलावा लोकप्रिय कमेटी सदस्य ब्लास्ट फर्नेस के कमेटी सदस्य मनोहर मुखिया, सिन्टर प्लांट के शिवेश वर्मा समेत कई अन्य कमेटी सदस्य भी चेयरमैन के दावेदार माने जा थे. इन लोगों मेें किसी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने से पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों की नाराजगी झेलनी पड़ती. यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किसी तरह के विवाद को नहीं रहने देने को महामंत्री सतीश सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी है.