दिनभर रुक रुककर हुई 36 मिमी बारिश, बढ़ी ठंढ

जमशेदपुर, 29 दिसंबर (रिपोर्टर) : पिछले तीन दिनों से शहर में आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही बुधवार को दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इससे एक दिन पहले मंगलवार को देर शाम को भी झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। कुल 36 मिमी बारिश दर्ज की गयी। लगातार हो रहे बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ठंढ भी बढ़ गयी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कोहरे से अभी शहरवासियों को निजात नहीं मिलने वाली है। बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, जो समान्य से 4 डिग्री ज्यादा रही। वहीं, अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो समान्य से 5 डिग्री कम रहा। इससे एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं आद्र्रता अधिकतम 96 व न्यूनतम 78 प्रतिशत दर्ज किया गया।

चार से पांच डिग्री का हो सकता है उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री का उतार-चढ़ाव होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से मौसमी बीमारी होने की संभावना तेजी से बढ़ गई हैं।
फोटो-

Share this News...