Jamshedpur,28 Dec:केन्द्र सरकार ने एक्सएलआरआई के एलुमनस रह चुके विक्रम मिसरी को डिप्टी नेशनल सेक्यूरिटी एडवाइजर यानी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर नियुक्त किया है. इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व इंदर कुमार गुजराल के निजी सचिव रह चुके हैं. वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी निजी सचिव रह चुके हैं. विक्रम मिसरी एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पीजीडीबीएम बैच 1986 बैच के एलुमनस रह चुके हैं. उन्होंने एक्सएलआरआई से ही प्रबंधन का गुर सीखा है. वे 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में तैनात किया गया है. उनका राजनयिक तौर पर लंबा अनुभव रहा है. उनकी पहचान चीन में भारतीय राजदूत के रूप में हुई है. वे 11 दिसम्बर 2021 तक भारतीय राजदूत के पद पर रहे. उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में कई पद पर काम किया है. वे यूरोप , एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में भरतीय मिशन के लिए काम कर चुके हैं. वे नवम्बर, 1986 से अप्रैल, 1997 तक तत्कालीन इंदर कुमार गुजराल के सचिव रहे. 2012 से 2014 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव रहे. एक्सएलआरआई प्रबंधन ने उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस किया है.