29 को सीकेपी डिवीजन में ब्लॉक क्लोजर,कई ट्रेनें रद, कुछ की जा रहीं शॉर्ट टर्मिनेटेड

जमशेदपुर ,२५ दिसंबर(रिपोर्टर): दक्षिण- पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में एक दिन का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण कुछ ट्रेन इस अवधि में प्रभावित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के तहत चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबाम्बो से चक्रधरपुर स्टेशन के बीच एलएचएस की लाउंचिंग होने वाली है। ऐसे में २९ दिसंबर को एक दिन का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक सुबह १० से शाम चार बजे तक यानि पूरे छह घंटे का लिया जा रहा है। ऐसे में अप और डाउन लाइन की कई ट्रेन प्रभावित होंगी।
ये ट्रेन रहेंगे प्रभावित: -हावडा से चलकर टिटलागढ़ को जाने वाली १२८७१ इस्पात एक्सप्रेस २९ दिसंबर के दिन टाटानगर तक चलेगी और यही रैक वापस १२८७२ के रूप में टाटा से हावडा के लिए रवाना होगी। -इसके अलावा टिटलागढ़ से चलकर हावडा को जाने वाली १२८७२ इस्पात एक्सप्रेस २९ दिसंबर के दिन राउरकेला तक चलेगी और फिर यही रैक १२८७१ बनकर राउरकेला से टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी।
-वहीं, १२८७१ टाटा से राउरकेला और १२८७२ राउरकेला से टाटानगर स्टेशन के बीच २९ दिसंबर के दिन उक्त ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।
-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावडा को जाने वाली १२२६१ सीएसटीएम हावडा दुरंतो एक्सप्रेस २८ दिसंबर के दिन पावर ब्लॉक के कारण ३५ से ४५ मिनट तक ठहराव करना पड सकता है।
-टाटानगर से राउरकेला और राउरकेला से टाटानगर के बीच चलने वाली स्टाफ शटल ट्रेन २९ दिसंबर को पूरी तरह से बंद रहेगी।
पावर ब्लॉक के दौरान दिए गए हैं ये निर्देश
ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने संबधित विभाग के कर्मचारियों के लिए कई आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों को सेफ्टी मानको का अनुपालन करना होगा। ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को कम से कम परेशानी हो, इसका ख्याल रखा जाए। ऑपरेशन के दौरान संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपयुक्त संख्या में तैनात रहे। इसके अलावा पावर ब्लॉक की सूचना सभी विभागों को देने का भी निर्देश दिया गया है।

Share this News...