होटल व रेस्टोरेंट मालिकों को सताने लगी चिंता
जमशेदपुर। एक और कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के हॉस्पिटलों को दवा ,ऑक्सीजन व बेड की तैयारी रखने को लेकर अलर्ट कर दिया है। वही आने वाले नए वर्ष व क्रिसमस दिवस को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं हुई है कि शहरवासी इस बार होटल व रेस्टोरेंट में क्रिसमस व नए वर्ष का जश्न मनाएंगे या नहीं। शनिवार को क्रिसमस है वही अगले शनिवार को नया वर्ष का पहला दिन 1 जनवरी है। 31 दिसंबर की रात शहर के अधिकतर होटलो व रेस्टोरेंट्स मेरा जश्न मनाया जाता है। बड़े पैमाने पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। फिलहाल राज्य में सभी चीज सुचारू रूप से चल रही है। जगह -जगह बड़े समारोह हो रहे हैं। ऐसे में नववर्ष का जश्न होगा या नहीं इस पर आशंका बनी हुई है। कई होटलों में बाहर से कलाकार को मंगवा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार होगा या नहीं यह अभी तक तय नहीं है। इस बीच पूरे देश में ओमीक्रोन के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में फिलहाल झारखंड अछूता है लेकिन आने वाले दिनों में यह स्थिति रहेगी या नहीं यह चिंता बनी हुई है। वही होटल वह रेस्टोरेंट मालिकों को को चिंता सताने लगी है इस बार नव वर्ष का उनके संस्थान में जश्न मनाया जायेगा या नहीं।