दुमका , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने कहा है कि वर्तमान सरकार को बिचौलिया और दलाल मिलकर चला रहे हैं यहां नितियों को दलाल बनाते हैं जिसका खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है। श्री दास संथाल परगना के तीन दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब झारखंड मुद्रा लोचन पार्टी बन गई है। यह एक परिवार की पार्टी है इनलोगों ने संथाल परगना को अपना चारागाह बना दिया है। ये सिर्फ अपने परिवार का तिजोरी भरने में लगे हुए हैं । श्री दास ने कहा कि बाप बेटा-बहू भाई सभी मिलकर गौ तस्करी, अवैध बालू पत्थर कोयला की लूट में लगे हैं । सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है यह मैं नहीं सत्ता पक्ष के लोग ही कह रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि सरकार के द्वारा कितना भ्रष्टाचार किया जा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। दो वर्षों के कार्यकाल में जितने भी वादे जनता से किए एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने सरकार से मांग की जनता से किए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में व्यापक घोटाला हुआ है।
जो अपने बाप का नहीं वह राज्य का कैसे हो सकता है — श्री दास ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने पिता जो राज्य के लिए संघर्ष किया उसे भी मुख्यमंत्री बनने से रोका हेमंत सोरेन अपने पिता का जब नहीं हो सका तो संताल समाज का क्या होगा। श्री दास यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी भड़ास सरकार पर निकालते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाया गया सभी विकास योजनाओं को इनलोगों ने बंद कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया है।
उन्होंने कुछ मीडिया हाउस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के कुछ मीडिया हाउस सरकार का तलवा चाटने का काम कर रही है जो सरकार कहती है वही छपता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस लिए राज्य की जनता इन सबसे निजात पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। पत्रकार वार्ता में सारठ के विधायक रणधीर सिंह , दुमका भाजपा के जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, विजय कुमार, ओम् केशरी, नीतू झा, गुंजन मरांडी आदि उपस्थित थे ।
रापुरहाट जसीडीह सवारी गाड़ी चलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री से करेंगे बात , रघुबर दास
दुमका , भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा है कि बंद दो वर्षों से बंद रामपुरहाट से दुमका होते हुए जसीडीह तक चलने वाली ट्रेन को फिर से चलाने के लिए वह केन्द्रीय रेल मंत्री से दिल्ली में बात करेंगे।श्री दास रविवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री दास ने हेमंत सोरेन की सरकार को ठगबंधन बताते हुए कहा कि यह सरकार कभी भी गरीबों का भला नहीं चाहा इसलिए उनके विकास के बजाय विनाश में लगी है।