Adityapur, 17 Dec: NIT, जमशेदपुर का 11वां दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को आयोजित होगा। सिविल इंजीनियरिंग का छात्र बिट्टू कुमार इस वर्ष एनआईटी जमशेदपुर का बीटेक इंजीनियरिंग का टॉपर बना है जो झारखंड का है। आंध्र प्रदेश के छात्र वाई वाहिनी पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग का टॉपर बना है. शनिवार को 11वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ऑन लाइन व अर्जुन मुंडा ऑफ लाइन दीक्षांत भाषण के साथ सभी सफल छात्रों को प्रमाणपत्र देंगे.यह जानकारी आज प्रेसवार्ता में निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला व डीन एकेडमिक प्रो. अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 904 छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा. इनमें 587 बीटेक, 145 एमटेक, 84 एमसीए व 16 पीएचडी के छात्र होंगे. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए करीब 400 छात्रों को प्रमाणपत्र लेने के लिए संस्थान में आमंत्रित किया गया है.
दो गोल्ड व 16 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे
डीन एकेडमिक प्रो. अमरेश कुमार ने बताया कि ग्रेजुएट टॉपर बिट्टू कुमार और पोस्ट ग्रेजुएट टॉपर वाई वाहिनी को गोल्ड मेडल ,जबकि सभी 16 ब्रांच के टॉपर को सिल्वर मेडल दिया जाएगा. निदेशक के के शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल में लगातार 5 दीक्षांत समारोह का आयोजन कर पेंडिंग चल रहे दीक्षांत समारोह को रेग्युलराइज कर दिया है.
कोरोना काल में बेहतर प्लेसमेंट
प्रेसवार्ता में छात्रों के प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बेहतर प्लेसमेंट अच्छी सैलरी पर हुआ है. 57 लाख की वार्षिक सैलरी पर विदेशी कंपनी एटलासियान ने कंप्यूटर साइंस के छह छात्रों को लॉक किया है, जो एक रिकॉर्ड है. 40 से 50 लाख के बीच की वार्षिक सैलरी पर 42 छात्र, 30 से 40 लाख के बीच की वार्षिक सैलरी पर 65 छात्र, 20 से 30 लाख के बीच की वार्षिक सैलरी पर 120 छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनियों ने सेलेक्ट किया है. अब तक कंप्यूटर साइंस के 97, सिविल के 80, इलेक्ट्रिकल के 84, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन के 96, मैकेनिकल के 89, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल के 72, मेटलर्जिकल के 81 व एमसीए के 92 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.