चंडीगढ़। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रमुखपंजाब लोक कांग्रेस पार्टी, ने भाजपा से चुनाव गठबंधन करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कैप्टन ने कहा कि आज पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई और सीटें तय की गई। भारतीय जनता पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गत दिवस दिल्ली पहुंचे थे।
शुक्रवार को कैप्टन ने पंजाब भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन व सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। कैप्टन ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी के साथ मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की।
शेखावत से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम 100% सीटें जीतेंगे। हम प्रत्येक सीट का अध्ययन करेंगे। सीटों के बंटवारे का मानदंड जीत होगी। जहां जिसकी स्थिति मजबूत होगी वहां उस दल को सीट मिलेगी। कैप्टन से मुलाकात के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब वह कह सकते हैं कि वह कैप्टन की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे का आधार क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।