शहर के तीनों केंद्र के लिए बिस्टुपुर में हुआ साक्षात्कार, 111 ने दिया था आवेदन
जमशेदपुर : स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से महिला व युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है. छह माह के उक्त प्रशिक्षण हेतु आज बिस्टुपुर ‘ओ’ रोड स्थित सिलाई केंद्र में आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. यहां शहर के तीन केंद्रों, यथा जमशेदपुर (बिस्टुपुर), बिरसानगर व घोड़ाबांधा केंद्र के लिए बारी बारी से साक्षात्कार हुआ. डुमरिया केंद्र के लिए गुरुवार को 25 आवेदकों का चयन किया गया था. चयन कमिटी में खादी बोर्ड के जमशेदपुर केंद्र प्रबंधक विभूति कुमार राय सहित रांची कार्यालय से आयी सहायक प्रशिक्षक नीतू सिंह तथा डिज़ाइनर अम्बिका बाउरी शामिल थी.
इस बावत विभूति कुमार राय ने बताया कि तीनों केंद्र के लिए कुल 111 आवेदक आये थे, जिसमे से जमशेदपुर के लिए 25, बिरसानगर के लिए 25 व घोड़ाबांधा केंद्र के लिए 15 लाभुकों का फाइनल चयन किया गया. उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 4500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी. छह माह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी को एक-एक सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, ताकि वे इसके सहारे अपना जीवन यापन कर सके. आज के साक्षात्कार में केंद्र के राकेश कुमार, संगीत कुमारी सहित अन्य कर्मियों ने भी सहयोग किया.