टाटा स्टील के सौजन्य से जुगसलाई को नए साल पर दो पार्किंग स्थल, एक पार्क एवं अंडर ब्रिज समस्या का समाधान: सरदार शैलेंद्र सिंह

Jamshedpur,16 Dec: लंबे समय से जुगसलाई की समस्याओं के लिए संघर्षरत जुगसलाई नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के सीनियर अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । मुख्य रुप से जुगसलाई फाटक एवं टाटा पिगमेंट गेट के नजदीक टाटा स्टील की जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने, नागरिकों के सहयोग से टाटा पिगमेंट के पास रेलवे एवं टाटा स्टील की जमीन पर बनए गए पार्क में पानी – बिजली कनेक्शन देने एवं टाटा स्टील की जमीन पर बने पार्क की जमीन का एनओसी जुगसलाई नागरिक परिषद को देने तथा टाटा अंडर ब्रिज की सड़क पर बरसात के दिनों में नाले के पानी के जमा होने पर राहगीरों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया गया। इन बातों का निराकरण करने का अनुरोध किया गया। बैठक में दौरान कैप्टन धनंजय मिश्रा ने जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जे पी यादव से बात की एवं इन सभी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एनओसी देने के लिए टाटा स्टील लैंड पदाधिकारी अमित कुमार से बात कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कहा । अब जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी एवं जुस्को अधिकारी इन सभी स्थानों का निरीक्षण करेंगे एवं इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। सरदार शैलेंद्र सिंह ने कैप्टन मिश्रा के साथ हुई बैठक को बहुत ही संतोषप्रद बताया और कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुगसलाई के नागरिकों को नए साल में तोहफे के रुप में दो पार्किंग स्थल, एक पार्क एवं अंडर ब्रिज समस्या का समाधान टाटा स्टील के सौजन्य से मिल जाएगा उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के बाद एक बैठक कैप्टन मिश्रा के साथ तय हुई है जिसमें इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा जय प्रकाश सिंह , दिलीप कुमार गुप्ता, मनोज साहू ,बाबू खान ,उषा देवी ,अभिषेक एवं कई अन्य लोग शामिल थे।

Share this News...