घाटशिला में लगातार बिजली कटौती, हल निकाले सरकार:डॉ अजय

Jamshedpur,16 Dec:;कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,IPS डॉ अजय कुमार ने घाटशिला में लगातार हो रहे बिजली कटौती से निवासियों को हो रही परशानी के संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को पत्र लिखा.डाॅ.अजय कुमार ने कहा घाटशिला और इसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती की अभी कोई समय सीमा नहीं है, इससे घाटशिला के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है, तो व्यवसायियों को दिन-रात जनरेटर चलाकर व्यवसाय करना पड़ रहा है। डीजल के मूल्य में भारी वृद्धि के कारण जनरेटर चलना भी काफी महंगा पड़ रहा है। हालत यह है कि 24 घंटे में कभी 10 घंटे तो कभी 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई पहले से ही चौपट हो चुकी है।  सरकार इस मामले का संज्ञान ले और इस तरह की बिजली कटौती का समाधान खोजने के लिए तत्काल कदम उठाए .

Share this News...