धान पिसाई मशीन में महिला का पांव बुरी तरह फंस कर हुआ ज़ख्मी:अग्रहण संक्रांति की तैयारी में व्यवधान

Chandil,15 Dec: धान पिसाई मशीन में महिला का पैर बुरी तरह पिस गया।। मानीकुई निवासी सोनिया टुडू आज धान पिसाई करते हुए गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। बताया जाता है कि कल अग्रहण संक्रांति के पर्व को लेकर सभी घरों में तैयारी चल रही हैं। इसके लिए पीठा बनाया जाता हैं, जिसमें नए चावल की जरूरत होती हैं। नया चावल तैयार करने के लिए ही सोनिया टुडू आज ऑटोमेटिक धान पिसाई मशीन में धान डाल रही थी। इस दौरान उसका पैर मशीन में चला गया और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया गया कि उसका घुटना चकनाचूर हो गया है। सूचना मिलने पर अष्टमी रविदास घायल के घर पहुंची और तत्काल चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद अष्टमी रविदास ने घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजवाया और एमजीएम उपाधीक्षक से फोन पर बात की। अष्टमी रविदास ने उपाधीक्षक से बेहतर इलाज करने का आग्रह किया।

Share this News...