सीआरपीएफ के जवानों ने बहन को नहीं खलने दी भाई की कमी , शादी में डोली सजाने पहुंचे

रायबरेली

रायबरेली में सीआरपीएफ के शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी थी। शादी समारोह तो आम ही होना था, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने इसे खास बना दिया। शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन का मंडल वर्दीधारी भाइयों ने थामा तो वहां मौजूद हर कोई शहीद को याद कर अपनी आंखों के कोर को पोछता नजर आया। दुल्हन फेरे लेने के लिए आगे बढ़ रही थी और कुछ वर्दी तो कुछ सादी वर्दी में जवान मंडप थामे बहन को लेकर चल रहे थे। गीत बज रहा था, ‘मेरा सजना मिलेया, सजना मिलेया वधाइयां’।
बहन को डोली में चढ़ते देखना और उसके लिए मंडप सजाना एक भाई का ख्वाब होता है। एक बहन भी आखिरी बार जब अपने कमरे की चौखट लांघकर किसी और की होने के लिए फेरे लेने जा रही होती है, उसे अपने भाई का साथ ही मिलता है। भाई जब मंडप पकड़ कर चलते हैं तो उसमें चलती दुल्हन बनी बहन खुद को खुशनसीब मानती है। लेकिन, इस बहन के लिए 14 माह पहले तो यह सपना टूट ही गया था। लेकिन, वर्दी में सीआरपीएफ वाले भैया शादी वाले घर में पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। लेकिन, बहना एक बार फिर अपने भाग्य पर इतराई।

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे शैलेंद्र
शैलेंद्र प्रताप सिंह वर्ष 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वे 110वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी कंपनी जम्मू कश्मीर के सोपोर में अपनी सेवा दे रही थी। इसी दौरान 5 अक्टूबर 2020 को पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते शैलेंद्र प्रताप सिंह को गोली लगी थी। उनका पार्थिव शरीर जब रायबरेली पहुंचा था तो उस समय शहीद के सम्मान में पूरा शहर उमड़ा था। हर किसी ने नम आंखों से उसे विदाई थी।

छोटी बहन की शादी की मिली थी सूचना
शैलेंद्र प्रताप के परिवार में उनके पिता नरेंद्र बहादुर सिंह, मां सिया दुलारी सिंह, पत्नी चांदनी, बहनों में शीला, प्रीति और ज्योति हैं। उनका एक नौ साल का बेटा कुशाग्र भी है। दो बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है। सबसे छोटी बहन की शादी होनी थी। इसकी सूचना उनके साथ तैनात सीआरपीएफ जवानों को मिली। सोमवार को शादी की सूचना मिलने पर करीब डेढ़ दर्जन जवानों ने शादी वाले घर में पहुंचे।
जवानों को देखकर हैरान रह गए लोग
बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, मंडप पकड़ने वाली रश्म जैसे ही शुरू हुई, ये जवान आगे आ गए। उन्होंने चारों तरफ से मंडप पकड़ा। दुल्हन बनी शैलेंद्र की छोटी बहन इन जवानों के बीच मंडप के नीचे आई तो वहां मौजूद हर किसी को एक बार फिर शहीद जवान की याद आई।
सीआरपीएफ ने की तारीफ
जवानों के इस कार्य की सीआरपीएफ की ओर से तारीफ की गई है। देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर शैलेंद्र की बहन के लिए इन जवानों को ब्रदर फॉर लाइफ यानी जीवन भर के लिए भाई करार दिया। ट्वीट में लिखा गया कि छोटी बहन की शादी में बड़े भाई सीआरपीएफ जवान पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने परिवार और दुल्हा-दुल्हन के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई। एक भाई का कर्तव्य पूरा किया। सोशल मीडिया पर अब इसकी खूब तारीफ हो रही है।

Share this News...